प्रांतीय यादव महासभा झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर दास नव वर्ष के अवसर पर बुधवार को यादव महासभा भवन पहुच कर निरीक्षण किया गया है । इसके पूर्व धेया ललिता भवन में यादव महासभा के जिला अध्यक्ष आरएन सिंह, प्रदेश आईटी सेल प्रभारी राम नारायण, संचितानंद यादव ,शिव जी यादव , बैजनाथ यादव ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। ततपश्चात जिला यादव कमेटी के पदाधिकारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक किया गया। जिसमें धनबाद जिला में संगठन की मजबूती, यादव महासभा भवन का उद्यघटन , जिला प्रतिनिधि परिचय सम्मेलन आदि विषयों पर चर्चा हुई । यादव महासभा भवन निरीक्षण के पहले सहयोगी नगर में भुवनेश्वर यादव समाज की ओर से “नववर्ष बंधु मिलन” आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया गया और समाज के साथ बनभोज मे शालिम हुए। प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर दास ने सभी यदुवंशीयो और युवाओं को नव वर्ष की बधाई दिया । प्रदेश महासचिव नीतू सिंह यादव के तबियत खराब होने की सूचना पर धनबाद जिला अध्यक्ष आर.एन.सिंह के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष पीताम्बर दास श्रीमती सिंह के आवास कार्मिक नगर पहुच कर हाल चाल पूछे।


