ब्लॉक कॉलोनी में विवाहिता की हत्या, पति पर अवैध संबंध का आरोप
नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र स्थित ब्लॉक कॉलोनी में एक विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका के ससुराल वालों ने पति पर अवैध संबंध के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है।

विवरण:
मृतका की पहचान पुनपुन थाना क्षेत्र के धुपतपुर गांव निवासी इंद्रदेव चौधरी की 35 वर्षीय बेटी कलामती देवी के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि कलामती की शादी 2009 में लक्ष्मण चौधरी से हुई थी, और दोनों का एक 10 वर्षीय बेटा भी है।
परिजनों का आरोप है कि लक्ष्मण का करीब छह महीने से झाड़ू-पोछा का काम करने वाली एक महिला, पूनम देवी, के साथ अवैध संबंध था। जब कलामती ने इसका विरोध किया, तो पति ने उसे अनसुना कर दिया। परिजनों का दावा है कि इसी कारण लक्ष्मण ने कलामती की फांसी लगाकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पति लक्ष्मण चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि, पूनम देवी को हिरासत में लेने की बात को पुलिस ने खारिज किया है। पुलिस का कहना है कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, और मृतका के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।
