
राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।
विद्युत तार चोरी करने वाले गैंग के पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
बिजली के तार चोरी करने वाले पांच तार चोरों को किया गया गिरफ्तार।
पांच कट्टा विद्युत तार/कॉपर के साथ पांच शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार।
कोतवाली पुलिस के द्वारा तार कर आमिर,नईम, मोहम्मद अतीक,आजाद और तौसीब नामक विद्युत तार चोरों को पीलीभीत में अमरिया बस स्टैंड के निकट खोखे से चोरी किए गए बिजली तार से भरे पांच कट्टों के साथ किया गया गिरफ्तार।
गिरफ्तार सभी तार चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी चोरों को पुलिस ने भेजा जेल।
बिजली तार कर गैंग को गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनवीर सिंह,उप निरीक्षक अंकित यादव,उप निरीक्षक अतुल चौधरी,कांस्टेबल मोनू गौतम,अजय सैनी,सचिन कुमार,अरुण कुमार शामिल रहे हैं।
