यह कहना है झारखंड के चिर परिचित विधायक सरयू राय का।
उन्होंने अपने ट्विटर एक्स हैंडल पर लिखा है कि धनबाद मैं कोयले के लिए अवैध उत्खनन का खेल जारी है जिससे बाघमारा क्षेत्र के ब्लॉक 2 के जमुनिया में नौ लोगों की अवैध उत्खनन के दौरान मृत्यु हो गई है।
सरयू राय ने यह भी लिखा है उन्होंने इस बाबत धनबाद के एसएसपी को भी इसकी सूचना दी है।
खबर मिलते ही जब पत्रकार वहां पहुंचना चाहे पत्रकारों को रोक दिया गया।
सरयू राय ने यह भी लिखा है यह अवैध उत्खनन का कार्य चुन-चुन नामक व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा है। जिसे लोग चुनचुन गुप्ता के नाम से जानते हैं।
अब मैं यह बताना चाहता हूं आप सभी को धनबाद में उपायुक्त भी नए हैं, और एसएसपी भी नए हैं।
इस घटना की पुष्टि अभी तक जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन के द्वारा नहीं हुई है। लेकिन घटना तो घटना है जैसे कहा जाता है इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते, इस तरह कोईलांचल में अवैध उत्खनन में दबने वाले दवाए नहीं दबते।
और घटना सामने आ ही जाती है। चाहे वह किसी नेता के ट्विटर हैंडल से या फिर घटनास्थल के ग्रामीणों से।
इस घटना की पल-पल जानकारी आपको नेशन टीवी भारत पर मिलती रहेगी मैं विक्रम कुमार सिंह नेशन टीवी भारत धनबाद।
