धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र अंतर्गत केसरगढ़ में अवैध कोयला खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। अवैध उत्खनन में दबकर नौ मजदूरों की दर्दनाक मौत की खबर है, जबकि आशंका है कि कई और मजदूर अब भी अंदर फंसे हो सकते हैं। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा।
हादसे की सूचना मिलते ही गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, जमशेदपुर के विधायक सरयू राय, सांसद प्रतिनिधि सुभाष रवानी समेत आजसू पार्टी के कई नेता घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन मौके पर मौजूद आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुस्साए लोगों ने नेताओं से तीखे सवाल किए और अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराया।
स्थिति बिगड़ते देख पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने की कोशिश की। उधर बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है।
ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है, जिसकी जानकारी प्रशासन को होते हुए भी कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। उनका कहना है कि स्थानीय प्रशासन और खनन माफियाओं की मिलीभगत के कारण ही यह मौत का कुचक्र लगातार चल रहा है।
हादसे के बाद सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी अपने समर्थकों के साथ कतरास थाना पहुंचे और अवैध खनन व कोयला चोरी को लेकर जमकर नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
