बोकारो में सरकारी कॉलेज में नामांकन को लेकर मचा बवाल। चास कॉलेज के इंटर के छात्र गुहार लगाने के लिए बोकारो उपायुक्त और उप विकास आयुक्त के पास पहुंचे जहां छात्रों ने कहा कि बोकारो उपायुक्त छुट्टी पर है और उप विकास आयुक्त से भी भेट नहीं हो पाई है। ऐसे में बोकारो उपायुक्त कार्यलय में ज्ञापन देकर जा रहे है।
बताते चले कि बोकारो उपायुक्त कार्यालय बड़ी संख्या में पहुंचे छात्र छात्राओं ने गुहार लगाते हुए कहा कि हमें इंटर में सरकारी कॉलेज में नामांकन करा दिया जाय। छात्रों का आरोप है कि वो चास कॉलेज में इंटर का एडमिशन लिए थे लेकिन नया नियम आया है कि जिस महाविद्यालय और कॉलेज में ग्रेजुएशन की पढ़ाई हो रही है वहां अब इंटर की पढ़ाई नहीं होगी। इंटर और 10+2 की पढ़ाई अब स्कूल लेवल में ही होना है ऐसे में छात्र अब ऊहापोह की स्थिति में है और प्राइवेट कॉलेज में नामांकन नहीं कराना चाहता है। भारी संख्या में बोकारो उपायुक्त कार्यालय पहुंचे छात्र छात्राओं ने कहा कि नए नियम के चलते अब हम सरकारी कॉलेज में पढ़ नहीं पा रहे है ऐसे में हम सरकार से अपील करते है कि हम छात्रों का एडमिशन सरकारी कॉलेज में हो ताकि हम पढ़ लिख सके। उन्होंने कहा कि इसको लेकर जिला प्रशासन के साथ साथ सरकार मदद करे।
छात्रों ने कहा कि हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे।
