बीती देर शाम शहर के सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जेसी मल्लिक हीरापुर में एक बार फ़िर बाइक सवार अपराधियों ने महिला के गले से सोने का चैन छीनकर फरार हो गए । जिसके बाद महिला ने हो-हल्ला किया। परंतु बाइक सवार अपराधी मौके पर से फरार होने में कामयाब रहे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जेसी मल्लिक स्थित खुशबू रेस्टोरेंट के समीप धुर्वी राज अपने घर जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने मौका पाकर महिला से गले से सोने का चेन छीनकर फरार हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोग व महिला ने मामले की जानकारी सदर पुलिस को दिया।
मामले की जानकारी मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन में जुट गई है।
