मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल अंतर्गत अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के सहुरिया गांव में बुधवार की देर रात नकाबपोश डकैतों का तांडव देखने को मिला 10 से 15 की संख्या में पहुंचे डकैतों ने गृहस्वामी को बंधक बनाकर 10 लाख कैश और 40 लाख की जेवरात कुल 50 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूटपाट से पहले गृहस्वामी राजकुमार साहू के पुत्र राजेश कुमार साहू को चाकू और लोहे की रौड से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। वही इस डकैती कांड में सबसे बड़ी और चौंकाने वाली बात यह है की एक डकैत का मौत हो गया। घटना देर रात 1:53 का बताया जा रहा है। सूचना देने के बाबजूद पुलिस द्वारा विलंब से पहुंचने का पीड़ित परिवार और गांव वालो ने गंभीर आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस समय से पहुंचती तो नकाबपोश अपराधी रंगे हाथ दबोचा जा सकता था।
बताते चले की राजेश कुमार साहू पेशे से व्यवसायी हैं। वे अपने आवासीय परिसर मे ही ज्वेलरी शॉप और इलेक्ट्रॉनिक्स का दुकान चलाते हैं। जहां देर रात नकाबपोश अपराधियों ने उनके घर को टारगेट कर जम कर लुट पाट किया। घटना की सूचना लोगों की मिली लोगों की भारी भीर उनके घर के बाहर इकट्ठा हो गया। लोगों का आक्रोश पुलिस फूट पड़ा। पुलिस के सामने ही जमकर लोगों के द्वारा नारेबाजी की गई और जल्द से जल्द घटना का उद्भेदन करने का मांग किया गया।
गांव वालों का कहना है कि इस तरह की घटना शहरों में हुआ करता था लेकिन गांव में इस तरह की घटना होने से लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस प्रशासन को अविलंब इस घटना का उद्वेदन करना चाहिए। साथ ही इन आक्रोशित गांव बालों ने संबंधित थाना
पुलिस द्वारा रात्रि गस्ती पर सवाल खड़ा करते हुए रात्रि गश्ती तेज करने की आवश्यकता बताया है। वही गांव बालों का कहना है कि रात्रि गश्ती नहीं होने के कारण इस तरह की घटना को बेखौफ डकैतों ने अंजाम दिया है।
पीड़ित परिवार घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था ट्रंक और गोदरेज के ताले टूटे हुए थे। आंगन का दो गेट है एक मुख्य गेट और दूसरा घर के दाहिने तरफ का गेट है। इन्हीं गेट के बाहर पुलिस को डकैतों का शव बरामद हुआ। मृतक डकैतों का शव मरुवा के खेत से बरामद हुई है। जहां खेत में काफी मात्रा में खून बिखरा हुआ है।
झंझारपुर डीएसपी सुबोध कुमार सिन्हा,पुलिस इंस्पेक्टर बी के बृजेश, अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार, आर एस थानाध्यक्ष अरविंद कुमार,रूद्रपुर थानाध्यक्ष आयशा समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है। पुलिस सैंपल इकट्ठा किया गया और शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया।
वहीं कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि मामले का पुलिस सही से तहकीकात करें तो चौंकाने वाले खुलासे होंगे।
झंझारपुर एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा ने बताया है कि बुधवार की दिन रात सहुरिया गांव में डकैती की घटना को नकाबपोश बदमाशों में अंजाम दिया। घटना के विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस की तहकीकात जारी है जल्द ही मामला का उद्वेदन किया जाएगा। उन्होंने एक डकैतों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कैसे मौत हुई क्या कारण है यह अनुसंधान का विषय है जल्द उद्वेदन होगा। लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने का अपील भी किया।
