कोट व पौड़ी विकासखण्डों में चुनावी तैयारियों का जिलाधिकारी ने किया प्रत्यक्ष अवलोकन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के द्वितीय चरण के मद्देनज़र जनपद पौड़ी में रविवार को 548 पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। इसको देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने रविवार को कोट और पौड़ी विकासखण्डों में सामग्री वितरण स्थलों, मतदान केंद्रों, स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने व्यवस्था को लेकर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन का लक्ष्य सुचारू, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करना है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को सख़्त हिदायत दी कि मतदान दलों की भोजन व्यवस्था, आवास, परिवहन और सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी न रहे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने भोजन स्थल, सामग्री वितरण केंद्र, मतगणना हॉल और स्ट्रांग रूम की बारीकियों पर ध्यान दिया। उन्होंने रिज़र्व पोलिंग पार्टियों और ड्यूटी से लौट रहे कार्मिकों के लिए स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा।
जिलाधिकारी ने विकासखंड पौड़ी में आरओ को स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे व्यवस्थित रखने को कहा। इस दौरान उन्होंने पोलिंग पार्टी रवाना स्थल पर साफ–सफाई के निर्देश भी दिये। उन्हें यह भी कहा कि पोलिंग पार्टियां जब अपने–अपने मतदेय स्थलों पर पहुंच जाय उनकी जानकारी प्रस्तुत करें।
उन्होंने विकासखंड कोट में सेक्टर मजिस्ट्रेटों से बातचीत कर उन्हें सफल मतदान हेतु शुभकामनाएं दीं तथा कोई समस्या आने पर बीडीओ और आरओ से संपर्क करने को कहा। साथ ही उन्होंने पोलिंग पार्टियों के रुकने की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं को सुचारु करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मतदान दलों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी तैयारियों का जायज़ा लिया और पीठासीन अधिकारियों को मतपेटियों की सुरक्षा एवं सामग्री की चेकलिस्ट से जांच पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान के उपरांत लौटती पार्टियों को भी यही प्रक्रिया अपनानी होगी, जिसके बाद मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाएगा।
उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में त्वरित समाधान करें, मतदान केंद्रों पर व्यक्तिगत रूप से जाकर निरीक्षण करें और वाहन चालकों को रूट चार्ट के अनुसार पुलिस बल के साथ रवाना करना सुनिश्चित करें।

office
Author: office

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai