पुलिस लाईन सड़क किनारे दुकान लगाने की मनाही से फुटपाथ दुकानदारों में भारी आक्रोश है. फुटपाथ दुकानदारों ने आज अर्धनग्न प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया. दुकानदारों का कहना है कि राष्ट्रपति के आगमन को ले जिला प्रशासन के आदेश पर उन्होंने स्वेच्छा से अपनी दुकाने हटा ली थी परन्तु अब सौन्दर्यकरण एवं सड़क का अतिक्रमण का हवाला देकर दुकाने लगाने नहीं दी जा रही है. दुकानदारों ने बताया कि फुटपाथ पर दुकान का संचालन करना ही उनकी आजीविका का एक मात्र सहारा है. दुकान नहीं लगने से परिवार भुखमरी के कगार पर है.
