धनबाद के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में शिक्षा की मर्यादा तार-तार हो गई जब एक शिक्षक द्वारा छात्र से कॉपी में अभद्र शब्द लिखवाने का मामला सामने आया। घटना के सामने आने के बाद छात्र के परिजन ने स्कूल परिसर के बाहर जमकर हंगामा किया और दोषी शिक्षकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। स्टेशन रोड स्थित एक निजी स्कूल की है, छात्र के अभिभावक वर्षा देवी ने बताया कि उनका बच्चा स्कूल से लौटने के बाद जब अपनी कॉपी दिखा रहा था, तो उसमें गाली-गलौज जैसे शब्द लिखे पाए गए। उन्होंने कहा, “हम अपने बच्चों को विद्या के मंदिर में शिक्षा ग्रहण करने भेजते हैं, लेकिन यहां तो उन्हें गाली देना सिखाया जा रहा है। यह अत्यंत निंदनीय है।” घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन हरकत में आया और आरोपी शिक्षिकाओं को शो-कॉज नोटिस जारी करते हुए जांच की बात कही है। स्कूल प्रबंधन ने भरोसा दिलाया है
