कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय गायक गौतम राजा, चन्दन सिंह व नन्हें गायक नैतिक ने अपने शिव भजनों से श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दियाl वहीं इस आयोजन को सफल बनाने में मंदिर समिति के संरक्षक हृदयानन्द सिंह, अध्यक्ष सुरेंद्र साह,उपाध्यक्ष पपू यदुवंशी,महामंत्री अर्जुन प्रसाद,सचिव अमित कुमार, व्यवस्थापक संतोष कुमार,कोषाध्यक्ष हरेंद्र कुमार व सदस्य विजय सर, नीतीश कुमार,विद्याभूषण व बृज कुमार की सराहनीय भूमिका रहीl
