भागलपुर जिले के बाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरधरपुर गांव के पास दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक 35 वर्षीय महिला लाखों देवी की नदी की डाढ में डूबने से मौत हो गई बताया जा रहा है कि लाखों देवी किसी कार्य से नदी के किनारे गई थीं, इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे पानी में डूब गईं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने जब तक कुछ किया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी परिजनों के अनुसार, लाखों देवी का पारिवारिक जीवन पहले से ही संघर्षों से भरा हुआ था उनके पति रामबालक यादव फिलहाल उनसे अलग रहते थे और किसी भी प्रकार का रोजगार नहीं करते थे लाखों देवी अपने पीछे तीन मासूम बेटियों को छोड़ गई हैं, जिनकी उम्र अभी कम है अब उनके पालन-पोषण को लेकर गंभीर चिंता खड़ी हो गई है लाखों देवी के पिता सुरेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि जब उन्हें इस घटना की सूचना मिली तो वे तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि उनकी बेटी नदी के किनारे पानी से भरे एक गहरे हिस्से में डूबी हुई थी ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया और इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है मां की मौत से तीनों बेटियाँ बेसहारा हो गई हैं और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि तीन मासूम बेटियों का भविष्य क्या होगा? न मां रही, न पिता कमाने वाला है परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही दयनीय है ऐसे में इन बच्चियों की पढ़ाई, भोजन और देखभाल की जिम्मेदारी कौन उठाएगा
