भागलपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 15 अंतर्गत जब्बारचक में 15वें वित्त आयोग के तहत 24 लाख 98 हजार 595 रुपये की लागत से बनी पीसीसी सड़क एवं आरसीसी नाले का विधिवत उद्घाटन किया गया।इसका उद्घाटन नगर निगम की महापौर डॉ. वसुन्धरा लाल और उपमहापौर डॉ. सलाउद्दीन हसन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम के दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने मोहल्लेवासियों को इस नई सुविधा के लिए बधाई दी और इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक अहम कदम बताया।उद्घाटन समारोह में सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मजहर अख्तर शकील, वार्ड पार्षद संजय सिन्हा, अनिल पासवान, निकेश कुमार, पार्षद प्रतिनिधि शशि मोदी, विभागीय इंजीनियर समेत कई गणमान्य और स्थानीय लोग मौजूद रहे।स्थानीय निवासियों ने इस निर्माण कार्य को लेकर खुशी जताई और कहा कि इससे अब बारिश के समय जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी और आने-जाने में भी सुविधा होगी
