संसद सत्र के दौरान धनबाद सांसद ढुलू महतो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की.थी इस दौरान उन्होंने धनबाद हवाई अड्डे की मांग और विस्तार को लेकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि ‘उड़े देश का आम नागरिक’ योजना के तहत टुंडी प्रखंड अंतर्गत सतनगरी गांव में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये जाएं. इस महत्वपूर्ण मुलाकात के दौरान सांसद की पत्नी सावित्री देवी ने प्रधानमंत्री को श्री श्री रामराज मंदिर, चिटाही धाम की ओर से मोमेंटो, शॉल और राखी भेंट की तथा उनके दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. प्रधानमंत्री ने सांसद की बातों को गंभीरता से सुना और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया आज राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली से लौटने पर धनबाद स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया
