धनबाद में बस ऑनर एसोसिएशन के नई और पुरानी कमिटी के बीच विवाद गहरा गया है। एक दिन पहले बनी नई कमिटी के गठन के बाद ही दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। बस ऑनर एसोसिएशन पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन सिंह के बेटे और उसके रिश्तेदार द्वारा एसोसिएशन के संरक्षक अरुण सिंह ने धक्का मुक्की,गालीगलौज करने का आरोप लगाया है।
वही सिविल कॉन्ट्रेक्टर राजेश कुमार ने पूर्व एसोसिएशन अध्यक्ष के पुत्र अनीश सिंह पर गाड़ी रुकवाकर पिस्टल सटा जान मारने की धमकी ,रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है।दोनों पीड़ित ने धनबाद थाना में एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष और उसके पुत्र,रिश्तेदारो के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई करने की माँग पुलिस से की है।पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
