धनबाद के हीरापुर पार्क मार्केट में अवस्थित एलम्युनियम के उत्पाद तैयार करने वाली फैक्ट्री अजय मेटल वेयर इंडस्ट्री को लेकर आज फैक्ट्री संचालक एवं मोहल्ले वासियों के बीच नोंक झोंक हो गई.नोंक झोंक का कारण बताया गया कि फैक्ट्री से हो रहे एयर पॉलियूशन और नॉइज पॉलियूशन से मोहल्ले के लोग परेशानी में हैं.स्थानीय महिला मिताली चटर्जी का कहना है कि फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण और लगातार हो रहे शोर-शराबे से आसपास के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 40 सालों से शिकायत भी की जा रही है बावजूद फैक्ट्री पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही.वहीं फैक्ट्री संचालक विश्वनाथ अग्रवाल का कहना है कि उनका कारखाना वर्ष 1975 से संचालित है और फैक्ट्री चलाने का लाइसेंस भी प्राप्त है। वे नियमों के तहत ही फैक्ट्री चला रहे हैं।
