धनबाद पहुंचे झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र महतो ने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। हाल ही में हुए सूर्य नारायण हंसदा एनकाउंटर को लेकर उठ रहे सवालों पर मंत्री ने विपक्ष की भूमिका को राजनीतिक खिसियाहट करार दिया। मंत्री ने कहा कि विपक्ष राजनीतिक रूप से खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली भूमिका निभा रहा है। अगर कोई अपराधी बेलगाम होता है तो उसका लगाम कसना जरूरी है। और जब अपराधी छूट जाता है तो यही लोग शोर मचाते हैं और सदन में टिप्पणी करने लगते हैं।”साथ ही योगेंद्र महतो ने आगे कहा कि विपक्ष को केवल आलोचना करने के बजाय सकारात्मक कार्यों की सराहना भी करनी चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि कानून-व्यवस्था पर सरकार सख्त है और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
