पूर्वी टुंडी प्रखंड के लटानी पंचायत स्थित आदिवासी टोला में डायरिया का प्रकोप फैलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। बरसात के पानी से भरे कुओं में समय पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं किया गया, जिससे दूषित पानी के सेवन से डायरिया का खतरा बढ़ गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी रघुनाथपुर पंचायत में डायरिया फैला था, लेकिन उस समय भी स्वास्थ्य चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर श्रवण कुमार ने स्थिति पर ध्यान नहीं दिया और न ही कोई जागरूकता अभियान चलाया। ग्रामीणों का कहना है कि पहले ही विभाग को ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के लिए जानकारी दी गई थी, लेकिन ना तो सहिया सक्रिय दिखीं और न ही विभाग की ओर से कोई पहल की गई।
लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि आदिवासी टोला के लोग अब डायरिया से जूझ रहे हैं और इलाज के लिए परेशान हैं। स्थानीय प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से तुरंत कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित करने की मांग की है।
