नसीम मलिक की रिपोर्ट
वार्ड नंबर 35 से ताहिर चौधरी ने अपनी भाभी का पार्षद प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल कराया। ताहिर चौधरी की भाभी कांग्रेस के सिंबल पर वार्ड नंबर 35 से चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस से टिकट मिलने पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
बीती रात ताहिर चौधरी के समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया और मिठाई खिलाकर खुशी का इज़हार किया। इस मौके पर ताहिर चौधरी ने कांग्रेस कमेटी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि समाज के हर वर्ग का समर्थन उनके साथ है। उन्होंने कहा, “अगर वार्ड की जनता हमें पार्षद के रूप में चुनती है, तो हम उस वार्ड में विकास के जो काम अधूरे रह गए हैं, उन्हें पूरा करेंगे। इसके साथ ही, विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन की योजनाओं को लागू कराएंगे।”
