सास और पत्नी को शराब बेचने से रोका तो पति के ऊपर ही फेक दिया तेजाब… रिपोर्ट मनोज साव लोकेशन झरिया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

समाज में रिश्ता की बुनियाद इतनी कमजोर होती जा रही है पत्नी पति का खून का प्यासा हो गई है. देश के अलग अलग हिस्से से कई ऐसी वारदात की किस्से सामने आई जो इस खोखली समाज की सच्चाई को बयां की है. एक बार फिर से रिश्ते की कमजोर धागे ने पति पत्नी के पवित्र रिश्ता को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है ।

पत्नी और सास को शराब बेचने से मना करने पर दामाद पर तेजाब फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित लोदना निवासी राजेश साव ने धनसार थाने में पत्नी और उसकी मां के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने पुलिस को बताया कि 10 साल से अपनी पत्नी के साथ मनईटांड़ में रह रहे थे. ससुर से ही जमीन खरीद कर वहां घर बनाया. पत्नी राधा देवी ओर उसकी मां रोहमी देवी पहले से अवैध शराब बेचने का काम करती है. ससुराल जाने पर पता चला कि मेरी सास और पत्नी भी शराब बेचती है, पत्नी और सास को शराब बेचने से मना किया तो दोनों ने मिलकर मेरे ऊपर तेजाब फेंक दिया. इस घटना में मेरा शरीर झुलस गया. आनन फानन में अस्पताल में इलाज कराया. इस घटना को लेकर पीड़ित ने धनसार थाना में लिखित शिकायत भी की है. लेकिन आरोपी पत्नी और सास की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है जिससे पीड़ित पति काफी भयभीत है ।

बहरहाल कम समय ने अधिक पैसा की चाहत ने पत्नी राधा देवी को इस कदर क्रूर बना दिया की अपने पति के ऊपर तेजाब से हमला कर पति पानी के पवित्र रिश्ता को शर्मशार कर दिया हालाकि पति राजेश गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।

office
Author: office

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Ai / Market My Stique Ai