बलियापुर थाना क्षेत्र के शहरपूरा में बीती रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब एफसीआई का चावल लदा एक भारी ट्रक अनियंत्रित होकर ऊपर से गुजर रही 11,000 वोल्ट की विद्युत तार से टकरा गया और फिर सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से जा भिड़ा। संयोग से दुर्घटना के समय आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे एक संभावित जानलेवा हादसा टल गया।
ट्रक चालक ने बताया कि वह चावल की खेप लेकर बरवा़ड़ा की ओर जा रहा था। शहरपूरा के समीप जैसे ही ट्रक हाईटेंशन तार की संपर्क में आया, उसमें करंट फैल गया। करंट लगने के झटके से वह कुछ समझ नहीं पाया और गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे ट्रांसफार्मर से टकरा गई। चालक ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर खुद को ट्रक से बाहर निकाला।
दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुट गए और नाराजगी जताई। उनका कहना था कि इस मार्ग से प्रतिदिन एफसीआई के चावल लदे भारी ट्रक तेज रफ्तार में गुजरते हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार ट्रक चालक नशे की हालत में वाहन चलाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह हादसा दिन के उजाले में होता, जब आमजन सड़क पर होते हैं, तो बड़ी संख्या में जान-माल की क्षति हो सकती थी।
घटना की सूचना मिलते ही बलियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोग इस मार्ग पर भारी वाहनों के संचालन पर नियंत्रण और सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं।
