नीति आयोग, नई दिल्ली एवं झारखंड सरकार, रांची के दिशा-निर्देश पर शनिवार को धनबाद में सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत पदाधिकारी मुकेश कुमार वारी ने जानकारी दी कि यह कार्यक्रम नीति आयोग के तहत चयनित 6 प्रमुख क्षेत्रों कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सामाजिक कल्याण और वित्तीय समावेशन के आधार पर संचालित किया गया। जुलाई 2024 से चल रहे इस अभियान में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए ग्राउंड लेवल पर उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं।
कार्यक्रम में अलग-अलग विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों जैसे सेविकाओं, आशा वर्करों और अन्य फील्ड स्टाफ को सम्मानित किया गया। इस मौके पर धनबाद उपायुक्त और जिला परिषद अध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे और सम्मान पत्र तथा प्रतीक चिह्न प्रदान किए।
समारोह में गोविंदपुर प्रखंड की आशा कार्यकर्ता उषा देवी ने बताया कि यह कार्यक्रम बेहद प्रेरणादायक रहा। उन्होंने कहा कि उपायुक्त महोदय ने ‘लो-कॉस्ट मॉडल’ के जरिए कम संसाधनों में बेहतर कार्य निष्पादन पर प्रकाश डाला, जिससे फील्ड पर कार्य करने वाले कर्मियों को नई दिशा मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि सभी कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें उनके बेहतरीन कार्य के लिए सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी आमंत्रितों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और भविष्य में भी इसी तरह से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का आह्वान किया गया।
