भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए हथियार के साथ भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर एक अभीयुक्त को गिरफ्तार किया है इस मामले में डीएसपी नवनीत कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर नवादा गांव के रहनेवाले मनी कुमार उर्फ सिट्टु यादव के घर में छापेमारी करने पर एक देसी पीस्तौल,दो जिन्दा कारतुस ,12 बोतल बलेण्डर फुल , 9 लीटर 17 बोतल आरएस हाप 6.375 लीटर,40 पीस बोतल मेजिक मोमेंट हाप, 15 लीटर बरामद करते हुए मनी कुमार उर्फ सिट्टु यादव को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है इस छापेमारी अभीयान में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, पुलिस निरीक्षक संजय कुमार, प्रणव कुमार, सिपाही विरेन्द्र कुमार,राज कुमार एवं अन्य बीएचजी जवान शामिल थे
