भागलपुर भैंस को खेत का घास चरने से मना किया तो मार-मार कर किया अधमरा दो बार 112 पुलिस प्रशासन पहुंची थी गांव एसएसपी को दिया आवेदन, घटना सन्हौला थाना क्षेत्र के रसलपुर शाह टोला का है दिए गए आवेदन में कुंदन कुमार ने पांच लोगों का नाम जिक्र किया है, जिसमें अपने ही गांव के मनीष यादव 25 वर्ष पुतुल यादव, कुंदन यादव, घुटरा यादव,तुगनिया यादव ने अपना-अपना भैंस मेरे खेत में लगा घास चरने लगा, मना करने पर मुझे एवं मेरे परिवार को बुरी तरीके से मारपीट किया, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला में किया गया है और बोला थाना पुलिस जाएगा तो जान से मार देंगे, जिसका आवेदन सन्हौला थाने में भी दिया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है पुनः शनिवार को भी मेरे साथ मारपीट किया गया है तब जाकर वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिए हैं आवेदन में स्पष्ट कहा गया है कि यह घटना दूसरी बार है जिसमें मैंने भागलपुर एसएसपी को आवेदन देकर कार्रवाई का मांग किया हूं अब देखना दिलचस्प होगा कि जिला पुलिस प्रशासन को आवेदन देने के बाद क्या कार्रवाई की जाती है
