भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र स्थित बुढ़ानाथ सकिन कालीचरण मोहल्ले में मारपीट की एक गंभीर घटना सामने आई है रजनीश राय नामक व्यक्ति जब दिल्ली से अपने घर लौटे, तो उनके गोतिया ने अचानक घर में घुसकर उनके और उनके परिवार के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया आरोप है कि हमलावरों ने रजनीश राय के दोनों भाइयों के साथ रॉड और अन्य धारदार हथियारों से बर्बरतापूर्वक मारपीट की, जिससे वे लहूलुहान हो गए रजनीश राय ने बताया कि उनके गोतिया ने 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग करते हुए घर बेचकर क्षेत्र छोड़ने की धमकी भी दी घटना के बाद जब घायल परिवार थाना पहुंचा और लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई, तो जोगसर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया इसके बाद रजनीश राय ने पुलिस उपमहानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी और लिखित आवेदन देकर अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की
फिलहाल, पीड़ित परिवार डरा-सहमा हुआ है और उन्हें प्रशासन से न्याय की उम्मीद है अब देखना यह होगा कि वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है
