भागलपुर बांका जिले में चांदन नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं जलस्तर बढ़ने के कारण जगदीशपुर प्रखंड के बैजानी पंचायत के कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है ग्रामीण इलाकों में खेत, सड़कें और कई घर जलमग्न हो चुके हैं जिससे लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो गई है।स्थानीय लोग दहशत में हैं और ऊंचे स्थानों की ओर पलायन शुरू कर चुके हैं।बाढ़ का पानी फैलने से फसलें भी बर्बाद हो रही हैं और पशुओं के चारे की समस्या उत्पन्न हो गई है स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब राहत कार्य शुरू करने की मांग की है।फिलहाल चांदन नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि देखी जा रही है और यदि जलस्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो आसपास के अन्य इलाकों में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
