इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए संगठन के जॉइंट सेक्रेटरी उत्पल राय चौधरी ने कहा कि 29 और 30 जुलाई को रविंद्र भवन में उनके संगठन की तरफ से दो दिवसीय जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पश्चिम वर्धमान जिले से 591 डेकोरेटर और अन्य जिलों से 104 डेकोरेटर उपस्थित थे। यहां पर नई कमेटी का गठन किया गया उत्पल राय चौधरी ने कहा कि त्योहारों का मौसम आने वाला है ऐसे में डेकोरेटर की तरफ से इस सम्मेलन का आयोजन किया गया और इस संगठन से जुड़े सभी डेकोरेटर को यह बताया गया कि वह सरकारी नियमों के अनुसार अपने दस्तावेज तैयार रखें टैक्स समय पर जमा करें और जो भी सरकारी नियम है उनको मानते हुए अपना काम करें उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से भी उनको सहयोग किया जाता है उत्पल राय चौधरी ने कहा कि त्योहारों के मौसम में डेकोरेटरों की भी छुट्टी नहीं होती और उनको भी आपातकालीन सेवाओं में जो लोग जुड़े रहते हैं उनकी तरह ही काम करना पड़ता है उत्पल राय चौधरी ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन में नई कमेटी का गठन किया गया जिसमें वह जॉइंट सेक्रेटरी बने हैं इसके अलावा चेयरमैन की जिम्मेदारी अशोक सुल्तानिया संभालेंगे अध्यक्ष सौमेन चौधरी मृणाल जसु सांगठनिक संपादक श्यामल सामंत संजय उपाध्याय कोषाध्यक्ष कंचन लाहा और अनिंद्य पांजा को बनाया गया है उत्पल राय चौधरी ने कहा कि वह चाहते हैं की नई कमेटी आने वाले समय में अच्छी तरह से काम करें और इस व्यवसाय को और बढ़ावा मिले
