धनबाद की लाइफलाइन कही जाने वाली गया पुल अंडरपास में हर दिन जाम की समस्या आ रही है।लोगो को जाम में फसना पड़ जा रहा,घण्टो वाहन वाले गया पुल में फस रहे है।जाम की समस्या को दूर करने के लिये जिला प्रशासन को 8 अगस्त तक का समय दिया था।लेकिन 8 अगस्त तक समाधान नही होने पर सांसद ढुलू महतो भाजपा कार्यकर्ताओं व सामाजिक संगठनों के साथ गया पुल शनिवार की रात पहुँच गए।लंबे समय से जर्जर पड़े गया पुल अंडरपास की मरम्मत नहीं होने पर धनबाद सांसद ढुलू महतो ने शनिवार रात को श्रमदान कर स्वयं मिट्टी-मोरम डालकर सड़क की मरम्मत शुरू की। उन्होंने जिला प्रशासन और राज्य सरकार पर लापरवाही और ढुलमुल रवैये का आरोप लगाते हुए कहा कि स्थायी समाधान न होने पर एक महीने के भीतर वे खुद इसका स्थायी मरम्मत कार्य करवाएंगे।इसके लिये अगर आंदोलन करना पड़ा तो आंदोलन भी करेंगे।
सांसद ढुलू महतो ने कहा कि वर्षों से अंडरपास की सड़क खराब है, जिसके कारण आए दिन हादसे होते हैं और हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। कई बार जिला प्रशासन और राज्य सरकार को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। “कुछ दिन पहले हमने प्रशासन को 8 दिन की समयसीमा दी थी, लेकिन केवल खानापूर्ति के लिए सर्वे कर काम टाल दिया गया। लगता है सरकार के पास फंड ही नहीं है, या फिर जनता के बीच सिर्फ दिखावा किया जा रहा है,” उन्होंने कहा कि धनबाद जिले में कई बड़ी जन समस्याएं हैं, जिन पर राज्य सरकार कार्रवाई नहीं करती, जबकि केंद्र सरकार मदद को तैयार है। “हमारा प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर जिले की समस्याओं पर चर्चा करेगा। अगर सहयोग नहीं मिला, तो जोरदार आंदोलन करेंगे, चाहे इसके लिए जेल क्यों न जाना पड़े,”
सांसद ने कहा कि राज्य सरकार केवल 10% सहयोग दे, बाकी 90% फंड वह केंद्र से लाकर कार्य पूरा कराएंगे। “केंद्र का पैसा न तो बर्बाद होने दूंगा और न ही किसी को लूटने दूंगा। अगर कोई ऐसा करेगा तो उसे जेल जाना होगा,”
