एंकर खबर बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज है, ऐसे में प्रत्येक विधानसभा से प्रत्याशियों ने अपनी अपनी दावेदारी शुरू कर दी है। विगत दिनों बगहा विधानसभा सीट से भी युवा नेता अंकित देव अर्पण ने अपनी दावेदारी की घोषणा की एवं उन्होंने कहा कि इस बार उनकी कोशिश है कि युवाओं की आवाज को मजबूती दी जाए, एवं क्षेत्रीय लोगों को अवसर मिले।
इस सिलसिले में उन्होंने अपना जनसंपर्क अभियान जारी रखते हुए विकसित बगहा संकल्प के अंतर्गत युवा एकता संपर्क यात्रा की शुरुआत की है। यात्रा की शुरुआत उन्होंने चौतरवा थाना अंतर्गत पतिलार के बहुरिया माता स्थान से किया, और काली माता स्थान, मठ स्थान होते हुए इंग्लिशिया पंचायत से पंचायत का भ्रमण शुरू किया। जगह जगह उनकी यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए एवं उनका समर्थन किया। यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत में अंकित देव अर्पण ने कहा कि इसी पतिलार के उच्च विद्यालय में आज से 2 दशक पूर्व वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन हुआ था, और यहां का आशीर्वाद रहा कि वे मुख्यमंत्री बने, लेकिन दुख का विषय है कि इस क्षेत्र को कोई बेहतर नेतृत्व नहीं मिल सका। उनका कहना है कि लोग चुनावों में मात्र अपना जनप्रतिनिधि नहीं चुनते अपितु वे विधायिका का निर्माण करते हैं। उन्होंने कहा कि देश ऐसी स्थिति में है जहां आगे चल कर कई विशेष विषयों पर नए कानूनों का निर्माण होगा एवं कई कानूनों पर संशोधन भी होगा। देश में 3 नए कानून भी लागू हुए हैं, फॉरेंसिक जांच की अनिवार्यता भी की गई है, ऐसे में आवश्यक है राज्य की विधायिका सुदृढ़ हो एवं यहां अच्छे प्रतिनिधि पहुंचें, जिससे बेहतर कानून का निर्माण हो, जो सुदृढ़ कार्यपालिका एवं न्यायपालिका का गठन हो।
