सिवान में गेमिंग एप के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायतों के आधार पर डीएसपी सदर सुशील कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये ठग लोगों को गेमिंग एप के माध्यम से लालच देकर ठगी किया करते थे।
पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप, डेबिट कार्ड, मोबाइल, चेकबुक, पासबुक, प्रिंटर, स्कैनर, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वॉलेट, स्मार्ट कार्ड, बायोमैट्रिक मशीन, नोटबुक आदि बरामद किया है। साथ ही इनके द्वारा फर्जी नाम से खोले गए 5 खातों में देश के विभिन्न राज्यों से कुल 20 शिकायतें राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में सभी सिवान जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हैं। पुलिस की यह बड़ी सफलता डीएसपी सदर की अगुवाई में बनी टीम की मुस्तैदी से मिली है, जिसमें साइबर थाना समेत मुफस्सिल थाना और डीआईयू के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।
