इंडो नेपाल बॉर्डर,रक्सौल से धीरेन्द्र आलम( मानव तस्कर) के चंगुल से अनुष्का(पीड़िता) को 47 वी वाहिनी SSB की ए एच टी यू, प्रयास संस्था और स्वच्छ रक्सौल की टीम ने कराया मुक्त।

panchmi champaran

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

-इंडो नेपाल बॉर्डर,रक्सौल/पर तैनात एस एस बी 47th वी बटालियन की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम एवं प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण के साथ स्वच्छ संस्था की संयुक्त करवाई में रक्सौल के कस्टम चौक(इंडो नेपाल बॉर्डर)रक्सौल से एक व्यक्ति के साथ एक नाबालिग लड़की को मानव तस्कर से कराया गया मुक्त।जब टीम द्वारा इंटेरोगेशन की गई पता चला कि धीरेन्द्र आलम (ट्रैफिकर)गोपालगंज बिहार का रहने वाला है जो कि सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़िता अनुष्का को कुछ दिनों से अपने प्रेम जाल में फसाने की कोशिश मंसूबे में कामयाब हो नाबालिग 14 बर्षीय लड़की सिवान वासी से दोस्ती कर बच्ची को घर से भगा नेपाल ले जा रहा था

मानव तस्कर शोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती कर दोस्ती को धीरे धीरे इस तरह से मोटिवेशन किया की बच्ची ट्रेफिकर द्वारा बिछाए गए जाल में फस गई और उस पर अटूट विश्वास करने लगी । बच्ची ने बताया कि धीरेन्द आलम सोशल मीडिया पर दोस्ती की फिर कुछ दिनों बाद मुझसे शादी करने का प्रस्ताव रखा । ट्रेफिकर के प्रलोभन में आकर बच्ची बिना कुछ सोचे समझे अच्छे बुरे का ख्याल किए बिना विश्वाश करके ट्रैफिकर के साथ भारत से काठमांडू( Nepal) जाने को राजी हो गई । ट्रेफिकर ने बच्ची से शादी करने से इनकार कर दिया और अपनी को सही साबित करने के लिए पूरा दोष बच्ची को ही दे रहा था । जब बच्ची ने व्यक्ति द्वारा कही बातों को सुनी तो उसे अपनी गलती का पछतावा हुआ और उसे एहसास हुआ कि मेरे साथ बहुत बड़ा फ्रॉड होने वाला था । समय रहते उचित कार्यवाही करते हुए AHTU,SSB और NGO की टीम ने पीड़िता को गलत जल में फंसने से बचा लिया ।अगली प्रक्रिया करते हुए व्यक्ति और नाबालिग लड़की को हरैया थाना रक्सौल को सुपुर्द किया गया थाना प्रभारी किशन कुमार पासवान द्वारा व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की गई जो थाना काण्ड संख्या 93/25 में दर्ज की गई और न्यायिक हिरासत में लिया गया। मौके पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग इंस्पेक्टर विकास कुमार, अरविंद द्विवेदी, खेमराज, नीतू कुमारी, प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता राज गुप्ता, विजय कुमार शर्मा, स्वच्छ संस्था रक्सौल से रणजीत सिंह, साबरा खातून उपस्थित थे।

office
Author: office

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Buzz4 Ai