पूर्वी चंपारण जिले वासियों के लिए खुशी की खबर है मोतिहारी में पहली बार इंग्लैंड के अनुभवी डॉक्टर की टीम के द्वारा 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए मुफ्त आंख जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन आगामी 26जुलाई से 30 जुलाई तक महाराजा हरेंद्र किशोर सिंह अस्पताल कॉलेज में किया जाएगा।
इस चिकित्सा शिविर में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से आये अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की टीम द्वारा बच्चों के आंख से संबंधित मुफ्त जांच एवं उपचार किया जाएगा।आँख चिकित्सा शिविर का आयोजन मोतिहारी के माता राधिका देवी सेवा ट्रस्ट और महाराजा हरेंद्र किशोर सिंह अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन किया जाएगा
इस आयोजन को लेकर डॉक्टर धीरज कुमार ने बताया कि मोतिहारी में पहली बार आगामी 26 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक इंग्लैंड के डॉक्टरों की पूरी टीम मोतिहारी आ रही है जो की महाराजा हरेंद्र किशोर सिंह अस्पताल में चिकित्सा शिविर में 14 वर्ष तक के बच्चों का मुक्त आंख का जांच एवं उपचार किया जाएगा। जिले के लोगों से अपील किया है कि अधिक से अधिक बच्चों को इस शिविर में लाकर लाभ उठावे।
